पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग,

उत्तर प्रदेश सरकार, भारत

श्री योगी आदित्यनाथ

माननीय मुख्यमंत्री,उत्तर प्रदेश

श्री दारा सिंह चौहान

माननीय मंत्री,वन विभाग

आवश्यकतानुसार आमंत्रित किये जाने वाले संकाय सदस्य
  • कृषि विश्वविधालयों के व्याख्याता
  • अवकाश प्राप्त भा०प्र०से० ⁄ भा०व०से० व अन्य सेवाओं के अधिकारी
  • सेवारत अधिकारी विभिन्न स्तर के
  • प्रगतिशील कृषक
  • एन०जी०ओ०
प्रशिक्षण
वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम

वनविद् आधारभूत प्रषिक्षण (06 माह)- वर्श में 2 कार्यक्रम
प्रोन्नत उपराजिक एवं वनविद् रिफ्रेषर प्रषिक्षण (02 माह)- वर्श में 2 कार्यक्रम
प्रोन्नत क्षेत्रीय वनाधिकारी रिफ्रेषर प्रषिक्षण (02.5 माह)- वर्श में 2 कार्यक्रम

इस संस्थान के अधीन तकनीकी नियंत्रण में 5 क्षेत्रीय वन रक्षक प्रषिक्षण केन्द्र क्रमषः हस्तिनापुर (मेरठ), बाईपुर (आगरा), कोटवा (मिर्जापुर), वनदेवी (मऊ), लालगंज (प्रतापगढ़) में स्थापित है। जहाँ पर वन रक्षकों को छः माह का आधारभूत प्रषिक्षण दिया जाता है तथा आवष्यकतानुसार अन्य लघु अवधि के प्रषिक्षण भी आयोजित किये जाते है।

वनविद् आधारभूत प्रशिक्षार्थियों के विषय
  • जंगल-विज्ञान
  • वन सुरक्षा अधिनियम
  • समुदायिक वानिकी
  • वन सर्वेक्षण
  • वनमिती
  • वन अभियांत्रिकी
  • वनस्पति विज्ञान
  • वन लेखा एवं प्रक्रिया
  • वन उपयोग
  • वन जीव प्रबन्ध
  • मृदा संरक्षण एवं भूमि प्रबन्ध
  • प्राथमिक चिकित्सा एवं उपचार
  • कम्प्यूटर अप्लीकेषन
  • जलवायु परिवर्तन